Coronavirus West Bengal : TMC MLA Samaresh Das का निधन,Covid 19 से थे संक्रमित | वनइंडिया हिंदी

2020-08-17 393

Corona continues to wreak havoc in the country and the world… What common men and leaders are coming in its favor… Recently two cabinet ministers of UP died from Corona… Now the news That TMC MLA Samaresh Das died of corona in West Bengal .. He was tested corona in the last days and was being treated at AMRI hospital after being found positive. MLA Samaresh Das died on Monday morning. .77-year-old Samaresh Das was an MLA from Agra in East Midnapore. Chief Minister Mamata Banerjee has condoled the death of the MLA.

देश और दुनिया में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है..आम आदमी तो क्या बड़े बड़े मंत्री और नेता भी इसकी जद में आ रहे हैं..हाल ही में यूपी के दो कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना से मौत हो गई...अब खबर है कि पश्चिम बंगाल में TMC विधायक समरेश दास की कोरोना से मौत हो गई..पिछले दिनों ही उनका कोरोना टेस्‍ट हुआ था और पॉजिटिव पाए जाने के बाद एएमआरआई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।सोमवार सुबह विधायक समरेश दास का निधन हो गया...77 साल के समरेश दास पूर्वी मिदनापुर के एगरा से विधायक थे.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायक की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

#WestBengal #TMC #Coronavirus